बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिलपानसेमल:-बड़वानी व्यक्ति के मुसीबत में फंस जाने पर वह गृह दोष, वास्तु दोष,शनि दोष उसे सब दोष दिखाई देने लगते है। लेकिन उसे स्वयं का दोष दिखाई नहीं देता है। कर्ज, कब्ज, गैस, नींद, विचलीत होने पर, वह परिवार, ईश्वर, वातावरण आदि को भी वह दोष देने लगता है। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने पानसेमल थाने के पुलिसकर्मियों से कहे। योग गुरु ने आगे बताया कि व्यक्ति संस्कृति अनुसार स्वयं एवं परिवार को एकता और प्रेम के साथ आर्थिक बजट का महत्व समझा दे तो परिवार से तनाव समाप्त होगा । शुद्ध वायु का सेवन करें तो पाचनशक्ति और फेफड़े शक्ति शाली होगे , ऐसे वातावरण से दूर रहें कि मानसिक असंतुलन आ जाये। पत्नी के हाथों का भोजन करें तो पेट सम्बन्धी रोगों से बच जाये। निशुल्क योग शिविर में सूक्ष्म स्थूल व्यायाम, आसन, सूर्य भेदी प्राणायाम, आदि का प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला बड़वानी के निर्देश अनुसार दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल, बी एल चौहान, जे सी भालसे, रतनसिह भोसले, सुमीत मीणा, पप्पू सोलंकी, महेंद्र प्रजापत, कनसिह भाबर आदि उपस्थित थे।
व्यक्ति स्वयं को समझ ले तो, रोगी नहीं बन सकता।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com