शराब पीकर ट्रॉला चला रहा था ड्राइवरः अकोदिया पुलिस ने वाहन जब्त किया, मेडिकल टेस्ट में नशे की पुष्टि

By
On:
Follow Us

अकोदिया मंडी।* अकोदिया पुलिस ने यातायात का उल्लंघन करने वाले ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है। बधवारको पुलिस ने नशे में वाहन चलाते हुए भोपाल निवासी छोटू ठाकुर (38) को गिरफ्तार किया। ट्रॉला नंबर HR 69 A 1155 के चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें वह शराब के नशे में पाया गया। इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत ट्रॉले को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया।अकोदिया पुलिस इन दिनों यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों के लिएसीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य किया गय है।

(MP जनक्रान्ति न्यूज से संवाददाता सोनू प्रजापति की रिपोर्ट)

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment