मम दीक्षा हिन्दू रक्षा
मम मंत्र समानता
(जनक्रांति न्यूज़) अंकित मिश्रा:–हित चिंतक महाअभियान के छठवें दिन यानी की कल दिनांक 12/11/ 22 दिन शनिवार को विश्व हिंदू परिषद् महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री माननीय उमेश जी मिश्र भाई साहब का शहडोल प्रवास हुआ और हिचिंतक अभियान में जिले एवं प्रखंड के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शक मिला।
हम सब हिन्दू,जाति, मत,भाषा क्षेत्र के आग्रह से ऊपर भेदमुक्त हिन्दू खड़ा करने गऊ,गंगा, मठ-मन्दिर,तीर्थयात्रा वेद,संस्कृत,अर्चक पुरोहित,पूज्य धर्माचार्यों जैसे अपने श्रद्धाकेंद्रों की रक्षा और पुनर्प्रतिष्ठा,बिछुड़े बन्धुओं की घर वापसी,अपने मानबिन्दुओं की पुनर्प्रतिष्ठा अपने गिरिवासी वनवासी और वञ्चित बन्धुओं की सहोदर भाई के नाते चिन्ता करने के पवित्र संकल्प के साथ जुड़ने के लिये आइये राष्ट्रजागरण के इस पुनीत महायज्ञ में इष्ट-मित्र सपरिवार अपनी समिधा अर्पित करें विश्व हिंदू परिषद् के हित चिंतक बने।
कोई नहीं है दलित अछूत
हम सब भारत माँ के पूत।
||विश्व हिंदू परिषद शहडोल||