शिवपुरा में मिले शव की हत्या का लौर पुलिस ने किया खुलासा दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा दोस्ती को किया कलंकित।।

By
On:
Follow Us
    
 

   
 नशे का आदी था युवक जिसको लेकर हुआ था विवाद
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी की रिपोर्ट :–श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल एवं एस.डी.ओ.पी.मनगवां डा.श्री कृपा शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी लौर निरीक्षक के पी त्रिपाठी द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर हत्या के आरोपि को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
 घटना का संक्षिप्त विवरण- सूचना कर्ता मुस्ताक अहमद पिता शकूर बक्स निवासी शिवपुरा निगोहा थाना लोड द्वारा थाना उपस्थित आकर दिनांक 19 /12/ 22 के समय करीबन 6:00 बजे अपने धान के पैरा ग्राम शिवपुरा निबुआ में किसी अज्ञात पुरुष का शव जिसका दाहिना पैर टूटा हुआ बाया पैर घसीटा हुआ पाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर से थाना लौर में मर्ग क्रमांक 67/22 धारा १74 जाब्ता फौजदारी का कायम कर जांच में लिया गया जांच दौरान पाया गया कि मृतक शोभित शर्मा पिता रामचरण शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बहेरा थाना गढ़ का शराब गांजे का आदी था तथा अपने साथी अनिल शर्मा निवासी बहेरा थाना गढ़ एवं भुवर तिवारी निवासी ग्राम गुरुवारी के साथ नशे का कारोबार भी करता था दिनांक 18 /12/ 22 की रात्रि करीब 8:00 बजे मृतक शोभित शर्मा को पैसे की लेनदेन की बात को लेकर उसके साथियों अनिल शर्मा एवं भुअर तिवारी द्वारा लाठी डंडे से मार मार कर हत्या कर दी गई जिसके आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध में अपराध क्रमांक 493/ 22 धारा 302 201 34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दिनांक 23/12/22 को आरोपी अनिल कुमार पिता पन्नालाल उपाध्याय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो अपने साथी बुआ तिवारी के साथ मिलकर मृतक की लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया इस घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा जप्त पर माननीय न्यायालय पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपी- 01. अनिल कुमार उपाध्याय पिता पन्नालाल उपाध्याय उम्र 27 वर्ष निवासी बहेरा 351 थाना गढ़

सराहनीय भूमिकाः- 
   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के पी त्रिपाठी से सउनि महेंद्र बागरी प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह अखिल सिंह नरेंद्र मकोड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment