शिविर में योग गुरु ने कहां ऐसा कपड़ा ना पहने की जीवन मुसीबत बन जाए।।

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:–पानसेमल, कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल पानसेमल में योग शिविर का कार्यक्रम हुआ! इसमें योग गुरु कृष्णकांत सोनी छात्राओं को योग क्रियाएं सिखाई! उन्होंने कहा नारी का जीवन संघर्ष पूर्ण होता है लेकिन ऐसी जीवन शैली का स्वीकार करें की जीवन बर्बाद हो जाए! ऐसा कपड़ा ना पहने की जीवन मुसीबत बन जाए! ऐसा ना खाए कि गैस, कब्ज गया मोटापा हो जाए! यह सा संगीत ना सुने कि मन विचलित हो जाए! ऐसे लोगों की मित्रता ना करे कि अच्छा-खासा जीवन मौत में बदल जाए! कर्ज ना ले कि बीवी, मधुमेह हो जाए! बिना माता-पिता की आज्ञा के बिना कोई कार्य न करें की वे और समाज बर्बाद हो जाए! उन्होंने कहा सुबह जल्दी उठकर योग प्राणायाम पैदल भ्रमण, साइकिल का अभ्यास करें, तो कमर, सिर दर्द , लेडी पंजे, शारीरिक व मानसिक दर्द भाग जाए। निशुल्क आयोग शिविर में तकिया आसन, सुपड़ा आसन, विट्ठल आसन, आईवांस,जलनेति, उत्तानपादासन, भस्तरिका, प्राणायाम का परीक्षण दिया! इस दौरान प्रभारी प्राचार्य सरिता धारवे सुधीर पाटील संजय शिरोड़े अशोक हिरवे सहित 325 छात्राएं मौजूद थी।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment