मनावर, अविनाश डावर के निर्देशानुसार व जिला महासचिव विक्की सैयद व फिरोज खान मनावर तहसील अध्यक्ष ने मनावर तहसील इकाई की नवगठित कार्यकरिणी बुधवार को घोषित की जिसमे मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना के जनक्रांति न्यूज़ व भारत समाचार पत्रकार फिरोज खान आरके. को श्रमजीवी पत्रकार संगठन मनावर तहसील का सचिव नियुक्त किया गया, खान कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं वर्तमान में सिंघाना प्रेस क्लब के नगर उपाध्यक्ष , मुस्लिम समाज के नायब सदर भी हैं, सिंघाना प्रेस क्लब व गांव के वरिष्ठ समाजसेवियों पदाधिकारी व सभी समाज के लोगों ने पत्रकार फिरोज खान आरके. को मुबारकबाद बधाई और शुभकामनाएं दी, फिरोज खान आरके. ने धन्यवाद देते हुवे कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात हे की संगठन ने मुझे सचिव पद की जिम्मेदारी दी है, में संगठन के विस्तार के लिए व क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारीता के लिए कार्य करूंगा।
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके सिंघाना