श्रमदान दल की पहल पर रिपटा घाट पर मुंडन संस्कार हेतु चबूतरे का निर्माण कराएगा नपा

By
On:
Follow Us
विगत दिनों श्रमदान दल के सदस्यों द्वारा बेतवा नदी रिपटा घाट पर केश शिल्पियों  द्वारा घाट पर कहीं भी बालों को  काटें जाने एवम उनको उसी स्थान पर छोड़ दिए जाने  के संबंध में केश शिल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष भाई साहब श्री सौदान सेन के समक्ष बात रखी थी। हमारी टीम द्वारा रखी गई बात को केश शिल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष जी द्वारा गंभीरता से लिया एवम इस संबंध में एसोसिएशन से विचार विमर्श करने के बाद श्रमदान दल के सदस्यों द्वारा उक्त प्रस्ताव को नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती शशि यादव जी के समक्ष रखा । नगर पालिका अध्यक्षया श्रीमती शशि यादव जी द्वारा श्रमदान दल के सदस्यों द्वारा रखे गए प्रस्ताव को ध्यान में रखकर नगरपालिका अधिकारियों  एवं इंजीनियरों को आदेशित किया हैं एवम् श्रमदान टीम के सदस्यों को विचार विमर्श हेतु नगर पालिका आमंत्रित किया। विचार विमर्श के पश्चात चबूतरा निर्माण के लिए स्थान चयन हेतु अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पालिका इंजिनियर एवम श्रमदान दल के सदस्य बेतवा नदी रिपटा घाट पर पहुंचे  एवम चबूतरे का निर्माण हेतु स्थान का चयन किया गया। बहुत जल्द नपा द्वारा घाट पर चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा। ताकि घाट को बालों से मुक्त किया जा सके।  आज बेतवा नदी रिपटा घाट पर अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में हिमांशु यादव, नपा इंजी. ,केश शिल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष  सौदान सेन , केश शिल्प एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम बाबू सेन श्रमदान दल के सदस्य दीपेश शर्मा,एवन सिंह विश्वकर्मा, अशोक वैष्णव, रुद्रांश सिंह, नितिन अहिरवाह, सौरभ कुर्मी, राज जाट आदि उपस्थित रहे।
गंज बासौदा से संदीप कुमार जैन की रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment