श्री झूलेलाल महिला संगठन ने मनाया शिवरात्रि महोत्सव।।

By
On:
Follow Us
श्री झूलेलाल महिला संगठन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के जरिए निरंतर सक्रिय बना हुआ है।

खंडवा(जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह:-आए दिन कार्यक्रम किए जा रहे हैं।अध्यक्ष कोमल होतवानी ने बताया शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखकर सदस्यों के मन में यह ख्याल आया कि क्यों ना हमारे ईस्ट देव जो की शिव का ही स्वरूप हैं, के साथ भी हम शिवरात्री उत्सव मनाये,इसी सोच को साकार कर श्री झूलेलाल मंदिर में लाल साईं के साथ शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया।
इस उत्सव में भगवान शिवजी एवम माता पार्वती जी की बारात निकालकर वरमाला पहनाकर विवाह संपन्न किया।उसके पश्चात प्रसादी वितरण किया गया ।
समाजसेवी कमल नागपाल के अनुसार इस आयोजन में श्री झूलेलाल संगठन की समस्त मातृशक्ति क्रिस्टी हिरानी,गहना गोस्वामी,सचिव लता सहजवानी,नैना गोस्वामी, मोनिका केशवानी, दिशा केशवानी ,ज्योति लालचंदानी ,संध्या हीरानी,महक हीरानी, धनवंती हिरानी,उमा मोटवानी ,सोनी शिवनानी,संगीता शिवनानी,वर्षा मोटवानी ,जिया मोटवानी,वर्षा चहुतानी,कमला चहुतानी,पूजा चहुतनी,हर्षा मोटवानी,सोनी शिवनानी ,कंचन गुप्ता,सिमरन हेमवानी,सोनी हिंगोरानी,दीपिका गंगवानी,महक बसंतानी,जया बसंतानी,जिया रेवतानी मनीषा संतवानी,प्रीति जयसिंघानी,तानिया खेटपाल,,नेहा अशवानी,लक्ष्मी होतवानी,कविता लालवानी, आदि मातृशक्ति एवम टोनी सीतलानी,राम सीतलानी,प्रकाश आवतानी,टीकमदास चावला आदि उपस्थित हुए।उत्सव मे शिव जी का रूप गहना गोस्वामी एवं माता पार्वती का रूप क्रिष्टि हीरानी ने निभाया।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment