श्री 108 विद्यासागर पाठशाला धूसरपुरा का कलश स्थापना समारोह संपन्न।।

By
On:
Follow Us
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर धूसरपुरा में आज मुनि श्री 108 निर्दोष सागर जी मुनि श्री 108 निर्लोभ सागर जी मुनि श्री 108 निरुपम सागर जी महाराज जी के सानिध्य में श्री 108 विद्यासागर पाठशाला धूसरपुरा गंज बासौदा का वार्षिक कलश स्थापना समारोह संपन्न हुआ। जिसमें प्रातःकाल में श्री जी की शांतिधारा व अभिषेक पूजन किया गया। दोपहर में आचार्य श्री जी की पूजन की गयी। व पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। व कलश स्थापना की गयी तत्पश्चात मुनि श्री के प्रवचन हुए। व मुनि श्री द्वारा रचित आराध्य सूत्र नामक शास्त्र का विमोचन हुआ व मुनि श्री को शास्त्र भेंट किया गया। इसके बाद पात्र भावना का आयोजन हुआ। 
गंज बासौदा से संदीप कुमार जैन की रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment