(जनक्रांति न्यूज़) योगेश दुबे:-शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेरखेड़ी में समस्त ग्राम वासियों के तत्वधान में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।
कथावाचक महंत श्री 1008 राष्ट्रीय संत बाल व्यास दीपक दास शास्त्री के मुखारविंद से कथा के समापन पर सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया इसके पश्चात हवन पूजन शोभायात्रा निकालकर भंडारे के साथ कथा का समापन किया गया
समापन पर कथावाचक महंत दीपक दास शास्त्री ने बताया की आपने सात दिवस तक कथा का श्रवण क्या है इसको अपने जीवन में अर्दसात कर अपने जीवन में एक अच्छाई का दीप जलाएं अपने अंदर की समस्त बुराइयों को खत्म कर ले यही मेरी गुरु दक्षिणा है
सुदामा चरित्र पर ग्रामीण जन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए
सुदामा चरित्र पश्चात गांव में श्रीमद् भागवत पुराण की शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा कथा प्रांगण से शुरू हुई जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा प्रांगण पहुंची जहां पर महाआरती एवं भंडारे के साथ कथा का समापन किया गया कथा समापन के अवसर पर कांग्रेस कमेटी जिला सदस्य रामवीर सिंह सिकरवार पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा सहित जनप्रतिनिधियों ने कथा प्रांगण पहुंचकर श्रीमद् भागवत पुराण का पूजन कर कथावाचक महंत दीपक दास शास्त्री से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर गांव सहित गांव के आसपास के ग्रामीण भक्तों ने कथा में पहुंचकर कथा श्रवण कर शोभा यात्रा प्रसादी का लाभ लिया