संत गुरु रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने करवाई घर वापसी।।

By
On:
Follow Us
(जनक्रांति न्यूज़) अंकित मिश्रा;-शहडोल जिले में शिरोमणि संत गुरु रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् के पदाधिकारियों द्वारा गोहपारू प्रखंड के ग्राम गुर्रा के जनजाति समाज के एक परिवार के 5 सदस्यों की धार्मिक अनुष्ठान, मंत्रोच्चारण,हवन,पूजन कर घर वापसी कराई गई
8 वर्ष पहले ग्राम गुर्रा के जनजाति परिवार के 5 सदस्यों ने क्रिश्चियन मिशनरीओ के संपर्क में आकर लालच प्रलोभन के कारण धर्मांतरण कर लिया था वा लंबे समय से मसीह समाज के तौर-तरीकों के मुताबिक जीवन जी रहे थे गुर्रा ग्राम निवासी सुनैना सिंह श्याम जी वा प्रेम वर्मा जी से संपर्क साध कर घर धर्मआतरिक परिवार के सदस्यों ने घर वापसी की इच्छा जताई थी तब से विश्व हिंदू परिषद् के पदाधिकारियों ने उनसे लगातार संपर्क कर भटके हुए लोगों को वापस लाने की तैयारी कर रहे थे
 संत रविदास जी की जयंती पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद् महाकौशल प्रांत के प्रांत धर्म प्रसार सहप्रमुख श्री अरविंद जी, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार जी,जिला मंत्री जय सिंह तोमर जी,जिला सहसंयोजक पहलाद सिंह परस्ते जी, गुर्रा ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, सचिव जनजाति वर्ग के वरिष्ट बुजुर्गों की उपस्थिति में गांव के प्राचीन धार्मिक स्थान ठाकुर बाबा मे धार्मिकअनुष्ठान कर,मंत्रोच्चारण, हवन-आहुति,पूजा-पाठ, तिलक लगाकर, जनेऊ धारण तथा पैर धुला के शुद्धीकरण कर पुनः हिंदू धर्म में वापसी कराई गई |
घर वापसी कार्यक्रम में ग्राम के हिंदू जनमानस सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे तथा महिलाओं ने क्षेत्रीय लोकगीत गाकर हिंदू धर्म में पुनः वापस आने का स्वागत किया|
  ||विश्व हिंदू परिषद् शहडोल||

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment