सद्भावना मंच व्दारा संत महापुरुषों का स्वागत कर लिया आशीर्वाद।।

By
On:
Follow Us
खंडवा(जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह:–श्री छोटे सरकार जी एवं देश के प्रसिद्ध संत राजेंद्रदास जी महाराज, कनकेश्वरीदेवी जी एवं महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे आजाद नगर पधारें। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यहां सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने परिवार सहित संत महापुरुषों का शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच सदस्यों द्वारा श्री दादाजी धूनीवाले का भव्य मंदिर निर्माण पर चर्चा की गई जिस पर संत महापुरुषों ने आशीष वचनों के माध्यम से कहा कि शीघ्र ही मंदिर का निर्माण होगा। इस अवसर पर सद्भावना मंच सदस्य पूर्व डीएसपी आनंद पाल तोमर, सुरेंद्र गीते, सिद्धार्थ जैन, चंद्रकांत सांड, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, सुनील जैन, मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल आदि मंच सदस्यों ने स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment