खरगोन (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया :-रात्रि में वाहनों से डिजल की। चोरी करने वाले तिन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 100 डिजल ओर बिना नंबर की इण्डिका वाहन किया जप्त कुल मश्रुका 90000 रूपए का जप्त किया गया अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनिष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद एम,आर,रोमडे के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा प्रआर 594 पप्पू कुशवाह आर,757 सुर्य प्रकाश मोर्य आर 559 विनोद गौड़ आर, 812 विजय सिसोदिया आर 1012 सुमित भदौरिया आर 745 अजय आर 860 यौगेश आर 212 दिलिप आर 616 पिथा व अन्य का विशेष योगदान रहा
सनावद थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही डिजल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश ।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






