सब कुछ बदलें पर संस्कृति, संस्कार न बदले।।

By
On:
Follow Us
बड़वानी जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल पानसेमल:- नववर्ष का केलेणडर बदलें, कपड़े बदले, कोई समस्या नहीं है, लेकिन संस्कृति और संस्कार न बदले। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने सरस्वती शिशु मंदिर दोदवाडा के विधार्थियों के समक्ष कहे निशुल्क योग शिविर में। योग गुरु ने आगे बताया कि संस्कृति और संस्कारों का पालन नहीं करने से आज के मनुष्य मे मानसिक असंतुलन एवं रोग उत्पन्न हो रहे हैं ।हमारी संस्कृति का अंग है सूर्य नमस्कार प्रातः काल इसका अभ्यास करने से युवाओं की हड्डियां मजबूत बनी रहेगी, युवाओं का पाचन,शवसन,प्रजनन तंत्रिका और अतः स्रावी ग्रंथि संतुलित होगी। अत्यंत व्यस्त व्यक्ति, व्यवसायी, विधार्थी, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, प्रोफेसर आदि सूर्य नमस्कार का अभ्यास करें तो स्वास्थ्य में चमत्कारिक लाभ प्राप्त होगा। ये लोग न करें जिन्हें घुटने , माइग्रेन, मिर्गी, चक्कर, जोड़ों में सूजन, तुरन्त आपरेशन हुआ हो । निशुल्क योग शिविर में प्रार्थना मुद्रा,हसतोतानासन,पाद हसतोतानासन,पाद हस्तासन अश्व सचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार,के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम एवं आसनों का प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर दोदवाडा के विधार्थियों को दिया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिपक जाधव, आचार्य जयेश, विक्की,निलेश, भैय्या,दीदीया वंदना बोरसे, कविता वावडे, पूजा सोनवणे,रोहीणी देवरे,मोनी जाधव, मनिषा देवरे आदि उपस्थित थे।
फोटो छात्र छात्राएं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन करते हुए।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment