रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: मध्य प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की हड़ताल 13 जनवरी से लगातार जारी है। एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित कर यह फैसला लिया गया है कि मांगे पूरी ना होने पर 6 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियन साथी आंदोलन प्रदर्शन करेंगे तथा 7 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे जाएंगे। इसके लिए विधिवत मध्यप्रदेश शासन को अवगत करा दिया जाएगा। आंदोलन के क्रम में बुधवार को भी जिले के सभी लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट जिला चिकित्सालय परिसर में धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे बुलंद करते हुए धरने पर बैठे रहे।
सरकारी अस्पतालों से खून की जांच सुचारू ना होने पर मरीज़ हो रहे परेशान, प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com







