सरकार के वादे में नही कोई दम, केवल कागज पर सिमट कर रह रहा आदेश, हकीकत कुछ और ।।

By
On:
Follow Us
  रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:– जिला प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप बनाने की पहल करने की बात करता है, वही प्रदेश में खाद्य की पर्याप्त उपलब्धता है ,प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कह रहे हैं, इसके लिए निर्देश जारी किए गए है कि कंट्रोल रूम निरंतर कार्य करें ,आंकड़े भी सामने रखे जाए और जिला स्तर पर कलेक्टर किसानों तक सही जानकारी पहुंचाएं । यह सब बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खाद वितरण की समीक्षा के दौरान कही थी, जिसकी प्रेस विज्ञप्तिया जारी की गई । इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है ,किसानों के साथ यह कैसा मजाक ना तो समय पर खाद बीज मिलती ना ही इनके उपज की खरीदी होती है, शासन-प्रशासन झूठे वादे कर किसानों को भ्रमित कर रहा है, आंकड़े बताए जा रहे हैं कि पर्याप्त आवंटन हो चुका है ,अगर आवंटन पर्याप्त है शासन प्रशासन के पास खाद की पर्याप्त मात्रा है तो आखिर किसानों को मिल क्यों नहीं रही, क्या कालाबाजारी हो रही है, या सिर्फ किसानों को झुनझुना थमाया जा रहा है, आइये दिखाते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा खाद वितरण की समीक्षा करने के दूसरे दिन ही किस तरह करहिया मंडी में किसानों की दुर्दशा है, जिसे देखकर आप अनुमान लगा लेंगे कि किस तरह से किसानों को छला जा रहा है और अधिकारी झूठी प्रेस विज्ञप्ति बांटकर खाद की उपलब्धता बता रहे है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment