सरपंच सचिव सोए हैं गहरी नींद, नहीं दिख रही पंचायत की गंदगी।।

By
On:
Follow Us

धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:–बुरहानपुर जिले में तहसील धुलकोट में पुरा धुलकोट गंदगी कि चपेट में हो। सारे के सारे ग्राम में सभी मुख्य सड़क हो या छोटी बड़ी गली हो सभी जगह गंदा पानी जमा हुआ है और मच्छर पनप रहे हैं इनही जगहो से होकर स्कूल के विद्यार्थि भी गुजर ते है कभी कभार तो पैर फिसलने से उन्की स्कुल युनिफॉर्म खराब हो जाती है यहां के सरपंच व सचिव तो इस तरह देखते तक नहीं और नहीं इस क्षेत्र को साफ़ सूथरा करने की सोची सभी ग्रामीण जन सिर्फ भगवान के भरोसे बैठे हैं।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment