रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: रीवा में हथियारों से लैस बदमाशों ने कट्टे की नोक पर सराफा कारोबारी को लूट का शिकार बनाया है। व्यापारी पिता पुत्र को कट्टा दिखाकर बदमाश सोने व चांदी की ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। घटना बुधवार की देर शाम नईगढ़ी थाने के जुड़मनिया गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।
जानकारी के मुताबिक रघुनाथगंज निवासी संतोष कुमार सोनी पिता बैजनाथ 45 अपने बेटे के साथ बाइक में सवार होकर व्यवसाय के सिलसिले में नईगढ़ी गए थे। शाम को वहां से लौटते समय जैसे ही वह जुड़मनिया गांव के पास पहुंचेए पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके सामने गाड़ी लगा दी। पीड़ित कुछ समझ पातेए उससे पहले ही बदमाशों ने जेब से कट्टा निकालकर तान दिया। उनके सिर में डंडा माराए लेकिन हेलमेट लगा होने की वजह से पीड़ित को चोट नहीं आई। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया। उसमें पायलए बिछिया व सोने का हार रखा था।पुलिस मौके पर पहुंची। पूछतांछ के बाद कुछ दूर तक पीछा करने की कोशिश कीए काफी देर हो चुकी थी।