सशक्त पत्रकार समिति द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकार मिलन समारोह आयोजित, नए मुख्यमंत्री से मीडिया सेंटर बनाने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की करेंगे मांग।

By
On:
Follow Us


 

संवाददाता दिलीप बामनिया

बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक पत्रकारो ने शिरकत की। बता दें कि ज़िले के पत्रकारों को एक सूत्र में बांधने के लिए सशक्त पत्रकार समिति सदैव अग्रसर रहती है। पत्रकारों को एकजुट करने और आगामी सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम किया गया। संस्था के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकारों का मिलन समारोह एवं गेट टू गेदर का आयोजन रविवार खंडवा रोड स्थित झांझर डैम पर सम्पन्न हुआ, जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं ज्वलनशील मुद्दों पर विचार विमर्श करने के साथ पत्रकारों को नवीन भवन दिलाने व अन्य कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं यूनाइटेड प्रेस आर्गोनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी बताया कि जल्द ही जिले में पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन होने जा रहा है जिसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई। श्री जंगाले ने कहा कि नए मुख्य्मंत्री डॉ. मोहन यादव से पत्रकार सुरक्षा कानून व जिले में मीडिया सेंटर बनाने और इसके साथ ही विभिन्न अन्य लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर भी मांग करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित स्टेट मीडिया सेंटर भूमि पूजन समारोह में प्रदेश के जिलों में मीडिया सेंटर बनाने की बात कही थी लेकीन उसे अभी तक अमल में नहीं लाया गया। इसी घोषणा अनुसार हम नए मुख्यमंत्री से भी मांग करते हैं कि जिले में मीडिया सेंटर बनाने का कार्य शुरू करवाए। और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों को पूरा करें। इस अवसर पर पत्रकारों के लिए उनके रुचि अनुसार वेज एवं नॉनवेज भोजन की व्यवस्था भी की गई, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान रिजवान अंसारी, अशोक सोनी, राजेश जाधव, नरेश चौकसे, अंकुश मोरे, गोपाल सावनेकर, संजय रघुवंशी, संदीप भालसिंह, प्रीतम महाजन, विजय निंभोरे, सलीम आलम, अनिल महाजन, नारायण चौधरी, शकील खान, निलेश महाजन, रजा खान, एजाज खान, दिग्विजय मोकल, सोनू सोहले, गोकुल कंडारे, विनोद सोनरज, तौकीर आलम, मो शब्बीर, साजिद खान, जमील खान, प्रकाश जाधव, हेमंत राठौर, भगवानदास शाह, मुजफ्फर अली, दिलीप बामनिया, शेख अजहर, शेख़ साजिद, सुनिल सलुजा, रमजान तड़वी सहित 100 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

संवाददाता दिलीप बामनिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment