सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक।।

By
On:
Follow Us
 बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिलआगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल ने आज खेतिया में पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्री ओम सोनी व श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर आगामी चुनाव में सबका साथ सब के विश्वास और सभी के सहयोग से पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लिया । गजेंद्र पटेल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुजरात चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं इसी तरह हम खेतिया नगर पंचायत में विजयी होंगे सभी के सहयोग से केन्‍द्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाएगें तथा खेतिया नगर पंचायत को विकास की पंचायत बनाएंगे । बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्री ओम सोनी, मंडल अध्‍यक्ष श्री कमलेश राजपुत, जिला महामंत्री श्री अनुप मिश्रा, जिला मंत्री श्री सचिन चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविन्‍द चौधरी,,जिला पंचायत सदस्य श्री जुलाल वसावे,पूर्व विधायक श्री दिवनसिंग पटेल,पूर्व जिला महामंत्री श्री श्याम बर्डे,श्री विकास डावर,मंडल महामंत्री श्री अतुल निकुम,दीपक भवर, श्री बालकृष्ण पाटिल,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुवर्णा जैन,नप उपाध्यक्ष श्री प्रदीप निकुम, वरिष्‍ठ नेता श्री नाना निकुम, श्री श्‍याम हरसौला, श्री मोहन निकुम,श्री कौशिक पटेल, श्री सूर्यकांत ऐसीकर,श्री महिपाल जैन, श्री मदन जैन, श्री साहेबराव चौधरी, श्री हीरालाल संचेती,मंडल उपाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी, भीमराव सोनिस,रामचंद्र सोनिस, गणेश पवार,श्री प्रकाश महाले, श्री देवा सोनिस, पदाधिकारी तथा मोर्चों , पार्षद एवं ग्रामीण के कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment