अगर आप सोने या चांदी के आभूषण बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रांची के सर्राफा बाजार में आज सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है वहीं चांदी के दाम स्थिर हैं. आइए विस्तार से जानते हैं आज के ताजा रेट.
आज रांची, झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹67,450 और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹70,820 दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी आज ₹94,500 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
सोने के दाम गिरे, चांदी स्थिर
हाल ही में खत्म हुए खरमास के बाद बाजार में हलचल देखी जा रही है. अगर आप सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में गिरावट और चांदी के दाम में स्थिरता देखी गई है.
भारतीय सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्य और बुलियन कारोबारी मनीष शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सोने के दाम में गिरावट और चांदी के दाम में स्थिरता देखी गई है. चांदी की कीमत में प्रति किलो कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला है. आज चांदी ₹94,500 प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी. वहीं, कल (गुरुवार) शाम तक चांदी ₹94,500 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी.
सोने के दाम में गिरावट
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम में गिरावट देखी गई है. कल शाम 22 कैरेट सोना ₹67,700 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका था. वहीं, आज इसकी कीमत ₹67,450 प्रति 10 ग्राम तय की गई है. यानी दाम में ₹250 की गिरावट देखी गई है. वहीं, दूसरी तरफ 24 कैरेट सोना गुरुवार को ₹71,090 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका था. आज इसकी कीमत ₹70,820 प्रति 10 ग्राम तय की गई है. यानी दाम में ₹270 की गिरावट देखी गई है.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो उसकी क्वालिटी को कभी नजरअंदाज न करें. हॉलमार्क देखने के बाद ही आभूषण खरीदें, यह सोने की सरकारी गारंटी होती है. बता दें कि भारत में एकमात्र एजेंसी, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) हॉलमार्क तय करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क निशान अलग-अलग होते हैं, सोना खरीदते समय उसे देखकर और समझकर ही खरीदें.