सिंगरौली; 9 जिंदा लोग सरकारी कागज में मृत घोषित, खुद को जिंदा साबित करने कार्यालयों में भटक रहे पीड़ित।।

By
On:
Follow Us
सर मैं जिंदा हूं, कलेक्टर साहब मैं अभी जिंदा हूं, 
सिंगरौली(जनक्रांति न्यूज़)अंकित मिश्रा – मुझे सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है, सिंगरौली जिले के बकहूल गांव के विजय साहू, बाबूलाल पनिका, राजेंद्र साह सहित 9 लोगों का यही कहना है।
पंचायत कर्मियों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान है। ये पंचायत, जनपद कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय तक अपनी फरियाद लगा चुके हैं। खुद को जिंदा साबित करने के लिए कई कागज दे चुके हैं। इसके बाद भी यह लोग जीते जी खुद को जिंदा साबित नहीं कर पा रहे हैं।
पुरा मामला 
देवसर विकासखंड बकहूल गांव में रहने वाले विजय शाह करीब एक महीना पहले संबल योजना कार्ड का नवीनीकरण कराने ऑनलाइन सेंटर पहुंचे थे। वहां बताया गया आपकी मृत्यु हो चुकी है। इस पर उन्होंने पंचायत कज रोजगार सहायक से पूछा, तो उसने बाद में आने को बोला
गांव में इसकी सूचना लगते ही अन्य लोग भी पंचायत कार्यालय पहुंचे।
कार्यालय में पता चला कि गांव के अलग-अलग परिवारों के 9 लोगों की कागजों पर मौत हो चुकी है।
इस बात को लेकर सभी लोग जनपद पंचायत के सीईओ के पास पहुंचे और अपनी शिकायत शिकायत बताई सीईओ ने 15 दिन में सुधार हो जाने का आश्वासन दिया।
लेकिन जब 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो राजेंद्र शाह सहित 9 लोग अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे। कलेक्टर ने भी जांच कर सुधार की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

साहब मुझे जीवित किया जाए


विजय शाह सहित 9 लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के रोजगार सहायक प्रबंधक व प्रभारी सचिव कुंजलाल सिंह हम लोगों को परिवार रजिस्टर्ड में मृत दिखा दिया गया। विजय शाह ने बताया उन्हें संबल कार्ड में मृत घोषित कर दिया गया जिससे वह सरकारी योजनाओं से वंचित हो गए। सभी लोगों का आरोप है, की पंचायत में उनको मृत दिखाकर संबल योजना का पैसा भी हड़प लिए है।
पीड़ित  ने गुहार लगाई है साहब मैं जिंदा हूं, इसलिए परिवार रजिस्टर में सुधार कर जीवित दर्ज कराया जाए
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जांच के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment