खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– खरगोन सिक्ख समाज के प्रथम गुरु श्रीनानक देवजी के प्रकाशोत्सव पर रविवार को नगर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। दोपहर करीब 3 बजे श्री गुरुद्वारा साहेब से गुरुग्रंथ साहेबजी की छत्र छाया और पंचप्यारों की अगुवाई में कीर्तन की शुरुआत हुई। फूलों से सजी पालकी साहेब में श्रीगुरुग्रंथ साहेबजी को विराजित किया गया था।
पंच प्यारों और कीर्तन के मार्ग में समाज के सदस्य जिसमें युवा, बच्चे, महिलाओं ने मार्ग पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद पंच प्यारों की राहों में फूल भी बिछाए गए। पालकी यात्रा जिन मार्गों से गुजरी शहरवासियों ने नतमस्तक होकर श्रीगुरुग्रंथ साहेब का आशीर्वाद लिया। कई स्थानों पर यात्रा में शामिल श्रद्धालूओं का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत कर श्रीगुरुग्रंथ साहब की शाही पालकी के समक्ष शीश नवाया ।