धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– धुलकोट क्षेत्र में शासकीय विद्यालय बोरीबुज़ुर्ग एवं अम्बा के कक्षा 9 से 12 तक के 48 विद्यार्थियों को झिरी स्थित नवलसिंह शक्कर कारखाना व ठाकुर शिवकुमार सिंह मेमरियाल इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, इस दौरान विद्यार्थियों ने कारखाने में गन्ने से शक्कर बनने की प्रकिया समझी और ठाकुर शिवकुमारसिंह कालेज में स्टाफ से फार्मेसी,पोलिटेकनिक , व इंजीनियरिंग में कॅरिअर संबंधित जानकारी प्राप्त की।भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य मोहसीन शेख, प्रधानाध्यापिका , भाग्य मंडलोई व शिक्षक राजू चौहान उपस्थित रहे।
सी एम राइज़ शासकीय विद्यालय बोरीबुज़ुर्ग बुरहानपुर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






