सुलजाम जल महोत्सव का रीवा जिले के विकासखंड मऊगंज अंतर्गत नदी का पूजन अर्चन कर किया गया श्री गणेश।।

By
On:
Follow Us
कई पदाधिकारी रहे मौजूद सर्वप्रथम विकासखंड मऊगंज अजय चतुर्वेदी जी ने किया पूजन

रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:–राज्य शासन द्वारा समूचे प्रदेश के 313 विकासखंडों में आज “सुजलाम जल महोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत लघु नदियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु नदियों का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसी अभियान अंतर्गत विकासखंड-मऊगंज अंतर्गत चयनित ओडडा नदी (डगडौआ पुल के समीप) नदी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विकासखंड समन्वयक-मऊगंज अजय चतुर्वेदी द्वारा नदी का पूजन किया गया जिसमें आचार्य देवेंद्र पाण्डेय द्वारा विधिवत पूजन कराया गया तत्पश्चात अभियान के औपचारिक शुभारंभ हेतु नारियल प्रवाहित किया गया। इसके पश्चात डगडौआ स्थित शिवजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी, नवांकुर सेक्टर प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी, मऊगंज, संजय पांडे सेक्टर प्रभारी रतगवां, सिद्धमुनि शर्मा सेक्टर प्रभारी सीतापुर, परामर्शदाता शिवशंकर श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र शर्मा, निरुपमा मिश्रा व अजय कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से महेंद्रमणि शुक्ल, रघुवंश मिश्र, शिवशंकर मिश्र, प्रमोद सिंह, गिरीश पटेल, पवन कुमार मिश्रा रामचंद्र कुशवाहा राम सजीवन सेन, सोनू प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, विवेक शर्मा, दीपक शर्मा, सचिन उपाध्याय, श्रीमती लल्ली केशरवानी तथा सीएमसीएलडीपी से मुकेश प्रजापति, ऋचा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment