एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)-खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेटे सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की आयोजित बैठक में जिले में संचालित विकास एवं निर्माण कार्याे की समीक्षा समीक्षा की। उन्होनें पिछले सत्र मे बाहरवीं कक्षा के खराब परीक्षा परिणाम पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार करने की नसीहत देते हुए इस साल बेहतर परीक्षा परिणाम लाने शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिए।
उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान सांसद श्री शर्मा ने कहा कि किसानो से सीधे जुड़े इस माामले मे ढ़िलाई नहीं चलेगी। उन्होने धान खरीदी में खाद्य विभाग की लचर व्यवस्था को दुरूस्त करने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को केन्द्रों का सतत् भ्रमण और निरीक्षण करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए।
बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, सांसद प्रतिनिधि द्वय पद्मेश गौतम, विकास द्विवेदी, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंह, पी.एच.ई के.एस.डामोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारियों सहित जनपद सदस्य मौजूद रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक लाख 61 हजार व्यक्तियों की भागीदारी रही। इस दौरान लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया और महिलाओं, छात्रों और खिलाड़ियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाकर जरूरतमंद लोगों की आवश्यकतानुसार जांचें भी की जा रही है। सांसद श्री शर्मा सिकल सेल बीमारी के संबध में जानकारी चाहे जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शिविर के दौरान 2 हजार 776 लोगों की जांच की जा चुकी है एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है। सांसद श्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में जावें और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलावें।
निर्माण कार्याे की समीक्षा
बैठक में सांसद ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 2551.50 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा की। उन्होने 5 करोड रूपये की लागत से मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।
रिंग रोड का प्रस्ताव
सांसद ने कटनी शहर के आगामी 50 सालों के दूरगामी विकास के नजरिये के मद्देनजर रिंग रोड निर्माण कार्य का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके तैयार करने की बात कही। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अंतर्गत बिलहरी से संगमघाट के निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य पिछले वर्षाे से बंद होने की जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी देने पर सांसद श्री शर्मा नें प्रोजेक्टर मैनेजर को संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक मे बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए मिशन -45 एवं मिशन -30 के तहत छात्रों की कराई जा रही तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पिछले वर्ष के खराब परीक्षा परिणामों पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि भी स्कूलों के पठन पाठन पर ध्यान दें और कोशिश करें की वे भी स्कूल जाकर बच्चों की कक्षाएं लें। इससे वहां के शैक्षणिक स्तर को भी जाननेे में मदद मिलेगी। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक कर्य के अलावा अन्य गतिविधियों में लिप्त शिक्षकों पर कडी नजर रखें और ऐसे शिक्षक जो लंबे समय से अनुपस्थित है उनपर भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नरेगा
सभी पात्रों को आवास देने की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत ने बताया कि योजनांतर्गत एक लाख 4 हजार 674 ग्रामीण आवास का निर्माण कार्य पूरा कर कटनी जिला प्रदेश मे सातवे स्थान पर है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 2 ल लाख 67 हजार 406 पंजीकृत श्रमिकों में से 2 लाख 52 हजार 938 श्रमिकों को आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत 99 प्रतिशत भुगतान श्रमिकों को किया जा चुका है साथ ही वर्ष 2023 – 24 में 9227 कार्य पूरे कराये जा चुके है।
जल जीवन मिशन
नल जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 122 ग्रामों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 69 ग्रामों मे कार्य पूर्ण हाने के पश्चात टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है। बैठक में कलेक्टर ने मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जिले के 259 ग्रामों के लिए 3 महत्वपूर्ण जल प्रदाय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिसमें करनपुरा -1 से जिले के 107 ग्रामों में और इंदवार -1 से 53 ग्रामों में तथा पवई -2 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से जिले के 159 ग्रामों मंे पेयजल की उपलब्धता होनें की जानकारी दी गई।
उपार्जन
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि अब तक 35 हजार 459 किसानों से 3 लाख 21 हजार 995 मेट्रिक टन धान की खरीदी कर 312 करोड रूपये का भुगतान कृषकों को किया जा चुका है।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बताया कि जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण हेतु कछगवां में भूमि का चयन किया जा चुका है।
विधायक श्री संदीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में कराये गए भवन निर्माण कार्याे में सीवर एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, बरगवां ओव्हर ब्रिज के पिलरों मंे विज्ञापनो में रोक लगानें की बात कही । जिसपर सांसद श्री शर्मा ने निगमायुक्त को विज्ञापन के प्रदर्शन में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विधायक ने बरगवां ओव्हर ब्रिज में लगे पाईपों से बारिश के पानी के रिसाव को रोकनें हेतु पाईपलाईन की व्यवस्था करनें की बात कही। बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय ने सिटी बस को स्लीमनाबाद तक चलाने और बडवारा विधायक ने बड़वारा तक चलाने की बात रखी तथा बडे वाहनों के कारण प्रधानमंत्री सडक क्षतिग्रस्त हानें का मामला रखे जाने पर सांसद श्री शर्मा ने इसपर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश