बुरहानपुर//-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर के विद्यार्थीगणों के लिए कार्यालय डिस्टिक्ट कमाडेंड होमागार्ड कैम्प परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों को बाढ़-आपदा, भूंकप एवं आग से घटित होने वाली घटनाओं से सुरक्षा, बचाव, प्रथम उपचार, सीपीआर तथा साथ ही साथ स्वयं एवं अन्य नागरिकों की किस प्रकार से मदद कर सकते है, इत्यादि के तौर-तरीके बताये गये।
विद्यार्थियों को आपदा से बचाव हेतु उपयोग किये जाने वाले उपकरणों एवं संसाधनों के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने भी उपकरणों को चलाकर देखा। कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट कमांडेण्ट श्रीमति मीनाक्षी चौहान एवं प्लॉटून कमांडर श्री जितेन्द्र सिंह तोमर ने जानकारी देकर छात्रों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर विद्यार्थीगण एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।








