स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिरा छात्र, अस्पताल में तोड़ा दम।।

By
On:
Follow Us
गिरिडीह; बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव स्थित प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक छात्र हितेश कुमार का मौत हो गयी. घटना के बारे में बतलाया जाता है कि प्रायः दिनों की तरह सभी छात्र सुबह सामूहिक प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा, तो आनन-फानन में उसे स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी बिरनी के स्वास्थ केन्द्र ले गए. जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने हितेश को मृत घोषित कर दिया. छात्र स्कूल में छठी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक छात्र हितेश कुमार बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला है. लेकिन वो भलुआ के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाई करता है. जबकि उसके पिता प्रवासी मजदूर है और गुजरात के सूरत में काम करते हैं.
ईचाक. थाना क्षेत्र के असिया गांव के युवक विद्यार्थी श्रवण कुमार (24 वर्ष )पिता तुलेश्वर मेहता का शव हजारीबाग के विकास नगर सारले दिपुगढ़ा के बंद कमरे में मिला. वह एम ए का विद्यार्थी था जो करीब एक वर्ष से किराए के मकान में रहकर जेपीएससी की तैयारी की तैयारी कर रहा था. श्रवण दो भाइयों में छोटा था . परिजनों के अनुसार 9 फरवरी को परीक्षा लिख कर अपना रूम पहुंचा और खा कर रात को सो गया. सुबह युवक जब सो कर नहीं उठा तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया फिर भी दरवाजा नहीं खुला तब मकान मालिक ने इसे युवक के घरवाले एवम पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दिया . पुलिस के उपस्थिति में दरवाजा जब तोड़ा गया तो लोगों ने देखा कि युवक बेड पर अचेत अवस्था में मृत पड़ा है .इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को उसके परिजन को सौंप दिया. अंतिम संस्कार पैतृक गांव आसिया में शुक्रवार को किया गया. युवक की मौत कैसे हुई इस मामले का खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया था।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment