जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सप्तमित्र वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर नेपानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सरोला के न्यू सरस्वती विद्यालय में खेल पखवाड़े का आयोजन किया गया और आज समापन एवम वार्षिक उत्सव के दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सप्तमित्र वेलफेयर सोसाइटी नेपानगर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सारोला द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर न्यू सरस्वती विद्यालय के संस्थापक दिलीप महाजन सर, प्राचार्य गवलकर सर नवांकुर अध्यक्ष इलियास अहमद, प्रतिनिधि छगन सोनार, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष तथा CMCLDP छात्र योगेश महाजन, पंकज महाजन, डॉ उदय महाजन, मयूर अत्तरदे,जमुना वराडे, समाजसेवी बसंत गावस्कर आदि उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सरोला के न्यू सरस्वती विद्यालय में खेल पखवाड़े का आयोजन
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






