हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले (Harda district) से एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में अचानक विस्फोट (blast) की खबर सामने आ रही है। शहर में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद भीषण आग (massive fire) लग गई। फैक्ट्री में पटाखों के लिए रखे बारूद में जैसे ही आग लगी वैसे ही तेज धमाकों से करीब 20 किलोमीटर तक लोगों के घर हिल गए।
तेज धमाकों की वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। आग लगने का कारण की जानकारी का अभी पता नहीं चल पाया है। आसपास के करीब 50 घर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं, जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, 20 से ज्यादा घायलों को हरदा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. आसपास के जिलों की फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी हरदा के लिए रवाना हो गई हैं
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके