हरसोला वणिक वैष्णव समाज द्वारा श्रीमद प्रभु चरण श्री गोसाई जी परम दयाल जी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया

By
On:
Follow Us
बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल : खेतिया नगर मे हरसोला वणिक वैष्णव समाज द्वारा  श्रीमद प्रभु चरण श्री गोसाई जी  परम दयाल जी  का प्राकट्य उत्सव (जलेबी उत्सव) के रूप में  स्थानीय समाज भवन में दि 14/12/22 से 17/12/22 तक आयोजित किया गया  उक्त आशय की जानकारी देते हुए हरसोला वणिकसमाज महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना हरसोला सचिव श्रीमती रुपल शाह ने बताया कि   पिछले वर्ष कोरोना काल की वजह से  समाज द्वारा कार्यक्रम नही  आयोजित किए गए थे समाज में समान जनों के सहयोग से ड्राइंग प्रतियोगिता  सलाद प्रतियोगिता  1 मिनट में जलेबी खाने की प्रतियोगिता  1 मिनट में श्री गुसाईं जी के संबंध में  बोलना भजन गायन डांस प्रतियोगिता  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता नाटक  ड्रामा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अंतिम दिन 17दिसबर सुबह प्रभात फेरी दोपहर को सत्संग शाम को शोभायात्रा व प्रतियोगिता में विजेताओ को समाज के वरिष्ठजनों   द्वारा पुरस्कार वितरण व  रात्रि में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। श्रीमती हरसोला व श्रीमती शाह ने बताया कि  उक्त समस्त कार्यों में विठलेश पाठशाला के बच्चों का  सराहनीय योगदान रहा।  श्री हरसोला वणिक समाज अध्यक्ष नयन हरसोला ने बताया कि  आगामी समय में  समाज जनों के सहयोग से  और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment