मंडला। 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए मंडला क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार 108 एंबुलेंस CG04NS2901 को बिना किसी मरीज के ही तेज सायरन बजाते हुए खतरनाक रफ्तार में दौड़ते देखा गया। यह घटना स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। तेज हेडलाइट, लापरवाही और बेपरवाह ड्राइविंग से यह पूरी तरह लगा कि गाड़ी किसी भी वक्त बड़ा हादसा करा सकती थी।
लोगों का कहना है कि पायलट ने न तो रास्ते का ध्यान रखा और न ही अन्य वाहनों की सुरक्षा की परवाह।
इसी बीच चर्चा है कि एंबुलेंस पायलट ने अधिकारियों को लेकर कुछ तीखी टिप्पणियाँ भी कीं, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि—
मंडला DC की ओर से अब तक इस घटना पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।
स्थानीय स्तर पर भी जिम्मेदार अधिकारी संतोषजनक उत्तर देने में नाकाम नज़र आ रहे हैं, जिससे लोगों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
अब यह पूरा मामला ZM जबलपुर अंकुश नायडू तक पहुँच चुका है और उच्च स्तर पर हस्तक्षेप की मांग तेज हो गई है।
खबर विस्तार से जल्द…
संवाददाता – फिरदौस खान, मंडला | मो. 7999395389





