धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– धुलकोट क्षेत्र के ग्राम गंभीरपुरा के शा. प्राथमिक विद्यालय में लगभग 60 से 70 विधार्थी विद्यालय में पहुंच कर अपने भाग्य विधाता शिक्षक गण का इंतजार कर रहे थे मगर शासकीय रोप व रुतबे के अनुरूप कार्य करने वाले शासकीय शिक्षकों दिन के दोपहर 12 बजे तक गायब थे हमारे संवाददाता दिलीप बामनिया सुबह 9: 30 से उन्का इंतजार करते रहे की शिक्षक गण तकरीबन 10: 30 तक उपस्थित होंगे मगर वह लोग दोपहर 12 बजे तक नहीं आऐ इस बात पर यह सवाल उठता है कि कहीं शिवराज मामा ने इन्हें रात्रि कालीन समय तो नहीं दे रखा है। अब आप सब ही लोग सब पठो सब बड़ों स्लोगन पर विचार करो जय हो मामा की पगार पुरी काम अधुरा।
12 बजे तक सरकारी स्कूलों में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं, हाय रे शिक्षक।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com