मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन, शहर काजी और शहर सदर के नेतृत्व में निकली विशाल बाइक रैली
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज खान आरके सिंघाना:/मनावर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनावर के मुस्लिम समाज द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो बाइक पर हजारों मुस्लिम समाज जन हाथ में तिरंगा लिए नगर का भ्रमण किया। यह यात्रा शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी के अनुशंसा एवं शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान के नेतृत्व में निकाली गई। बाइक रैली नगर के नाला प्रांगण से शुरू होकर मालवी चौपाटी, क्रांति चौपाटी, मंसूरी मोहल्ला होते हुए अंबेडकर चौराहा, नगर के मुख्य गांधी चौराहे, सिंघाना रोड होते हुए नाला प्रांगण में समाप्त हुई। यात्रा में डीजे साउंड पर देशभक्ति के गीत के साथ चलित रैली निकाली एवं देश में अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान शहर काजी ने गांधी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही आजाद मार्ग स्थित शहीद अमर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी शहर सदर द्वारा माल्यार्पण किया गया। उक्त तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी मनावर विधानसभा के कार्यकर्ता एवं जनचेतना के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त आयोजन में नाला प्रांगण स्थित मुस्लिम समुदाय द्वारा मंच लगाया गया, जहां शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी, समाजसेवी अनवर पठान, पूर्व पार्षद अख्तर बी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, जन चेतना मंच के जेपी सेन, सैय्यद रिजवान अली, फिरोज़ खान आरके, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, एसआई मकरानी, एसआई मकरानी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता नारायण जौहरी, शिराज मारवाड़ी, पार्षद जिमी सवनेर आदि समाजसेवी एवं वरिष्ठों का पगड़ी व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
शहर काजी डॉक्टर जमील सिद्दीकी ने सभी समाज जनों को एकता और भाईचारे के साथ जीवन यापन करने की हिदायत दी, साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश का राष्ट्रीय पर्व है, देश को आजाद कराने में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी, तब जाकर आज हम आजादी की सास ले रहे है। कई मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान ने कहा कि आज देश 77वा आजादी का महोत्सव मना रहा है। इसी अवसर पर आज समाज जनों ने देशभक्ति का परिचय देते हुए इस शहादत के महीने में तिरंगा यात्रा निकालकर देश के शहीद अमर जवानों और सेनानियों को याद किया।
कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के इकबाल कुरैशी, सादिक शेरानी, जमील शेख आदि मुस्लिम समाज जनों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन करामत मुल्तानी ने किया।