15 दिन बाद NRI सम्मेलन: इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर कोई सख्ती नहीं

By
On:
Follow Us
इंदौर का देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट।
इंदौर का देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट।

देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोविड को लेकर कोई खास सख्ती या एहतियात नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार देर शाम विदेशी नागरिक भी एयरपोर्ट पर बिना मास्क के घूमते नजर आए। एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विदेश से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की रैंडम जांच की है, जो भी निर्देश मिलेंगे उनका पालन करेंगे। वहीं यात्रियों की माने तो दुबई एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर कोई चेकिंग नहीं हुई।

रैंडम सैम्पलिंग के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी टीम

दरअसल, दुबई से शनिवार शाम 5.40 बजे एयर इंडिया की वीकली फ्लाइट इंदौर पहुंची। फ्लाइट समय पर थी। इस फ्लाइट में 117 यात्री सवार थे। चीन में एक बार फिर कोरोना केसेस बढ़ने के बाद से भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी विदेश से आने वाली सभी फ्लाइट्स में रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। फ्लाइट आने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी। दुबई से आई फ्लाइट के 3 यात्रियों के कोरोना के लिए रैंडम सैंपल लिए गए। वहीं, इंदौर में पिछले 24 घंटे में लिए गए कोरोना सैंपल में एक पॉजिटिव मरीज मिला है।

ये निर्देश जारी हुए

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसे एयरपोर्ट्स जहां चीन, अमेरिका, जापान, ब्राजील, साउथ कोरिया और फ्रांस से सीधी उड़ाने आती हैं, वहां विशेष सतर्कता के साथ ही देश के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से विदेशों से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों में से 2 प्रतिशत की रैंडम आधार पर जांच के लिए कहा है।

15 दिन बाद NRI सम्मेलन, रैंडम सैम्पलिंग का प्रतिशत बढ़ाया जाए

इंदौर से विदेश जाने वाली मात्र एक ही सीधी उड़ान का संचालन होता है, जो दुबई के लिए है। दुबई के लिए सोमवार को फ्लाइट इंदौर से संचालित होती है, जबकि वापसी में शनिवार को फ्लाइट दुबई से इंदौर आती है। शनिवार को पहला मौका था, जब सरकार के निर्देश के बाद दुबई से फ्लाइट में सवार यात्रियों के सैंपल लिए गए। 3 यात्रियों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। लेकिन अब महज पंद्रह दिन बाद शहर में एनआरआई सम्मेलन होने वाला है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है। एहतियात के लिए सैंपल लेने के प्रतिशत में वृद्धि की जानी चाहिए, क्योंकि यहां सिर्फ एक ही अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट संचालित हो रही है और वो फ्लाइट भी रोजाना नहीं चल रही है। साथ ही एयरपोर्ट पर मास्क में मिली छूट पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है।

एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक भी बिना मास्क के घूमते दिखे

इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोविड के नियमों के पालन को लेकर कोई खास रुचि न लोगों में दिखी और न ही एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कोई अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को दुबई फ्लाइट के अलावा अन्य फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने वाले अधिकांश यात्री बिना मास्क के ही नजर आए। इक्का-दुक्का यात्रियों ने ही मास्क लगा रखा था। वहीं किसी कनेक्टिंग फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे कई विदेशी नागरिक भी बिना मास्क के ही अन्य भारतीय नागरिकों की तरह ही चहल कदमी करते दिखे।

विभाग से आई 3 लोगों की टीम

सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई उषा ने बताया कि फ्लाइट से कितने यात्री आए इस बारे में तो जानकारी नहीं है। 3 यात्रियों के सैंपल लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से 3 लोगों की टीम सैंपल लेने आई।

दुबई एयरपोर्ट पर नहीं हुई कोई चेकिंग

दुबई से इंदौर आए मंदसौर के पवन पाटीदार ने बताया कि फ्लाइट के बाहर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम चेकिंग की गई। सैंपल लिए गए हैं। दुबई एयरपोर्ट पर कोई चेकिंग यात्रियों की नहीं हुई।

अब रिपोर्ट पर सबकी नजर

दुबई से आए तीन यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच हुई है। सभी की नजर यात्रियों की जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के अनुसार रविवार को तीनों यात्रियों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी।

तब दुबई एयरपोर्ट प्रबंधन ने की थी सख्ती

कोविड के दौरान दुबई एयरपोर्ट पर सख्ती कर दी गई थी। यात्रियों से इंदौर में फ्लाइट में सवार होने के छह घंटे पहले की जांच रिपोर्ट तक ली गई। तब कई यात्री पॉजिटिव भी निकले थे। इंदौर एयरपोर्ट पर कोविड नियमों के पालन को लेकर विदेशी नागरिकों के लिए भी कोई सख्ती नहीं की गई है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment