भोपाल ( जनक्रांति न्यूज़ ) देवेन्द्र कुमार जैन: कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को भोपाल मध्य के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, आनंद विद्यालय, फायर ब्रिगेड कार्यालय जिंसी, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 एवं महिला पॉलीटेक्निक में बनाये गये मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नाम जोड़ने, हटाने, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन आदि के प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाये, इस के लिए बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करें।कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता, महिला मतदाताओं की दर्ज स्थिति सहित 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।