दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक खास सर्विस कैम्प का आयोजन कर रही है. यह सर्विस कैम्प 27 जून से शुरू होकर 3 जुलाई 2024 तक देशभर के सभी किआ सेवा केंद्रों पर चलेगा. इस कैम्प के जरिए किआ न सिर्फ अपने ग्राहकों से जुड़ाव मजबूत करना चाहती है बल्कि बेहतर सर्विस के जरिए ग्राहकों का भरोसा भी जीतना चाहती है.
यह भी पढ़े- Tata Motors ला रही है धमाकेदार SUV, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
Table of Contents
क्या है यह सर्विस कैम्प (Kya Hai Yeh Service Camp)
किआ का यह सर्विस कैम्प 27 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान आप अपनी किआ कार को कंपनी के किसी भी सर्विस सेंटर पर ले जा सकते हैं, जहां आपके कार की 36 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की जाएगी. इस जांच में कार के बाहरी और अंदरूनी हिस्से, इंजन की स्थिति, गाड़ी के नीचे की जमीन और उसकी सड़क पर चलने की क्षमता का टेस्ट शामिल है. इतना ही नहीं, इस दौरान आपको आपकी कार की लंबे समय तक देखभाल करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही कंपनी ग्राहकों को एसी की सफाई और कार धोने की सर्विस भी मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.
क्या मिलेंगे फायदे (Kya Milenge Fayde)
इस सर्विस कैम्प में सिर्फ कार की जांच और धुलाई ही नहीं होगी बल्कि आपको कई तरह के आकर्षक ऑफर भी मिलेंगे. किआ इस कैम्प के दौरान कार की देखभाल पर 20% की छूट, रोड साइड असिस्टेंस (RSA) पर 10% की छूट और कार के एक्सेसरीज पर 5% की छूट दे रही है.
कंपनी का कहना (Company Ka Kahna)
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन का कहना है कि ग्राहक संतुष्टि हमारे लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखती है. वह यह भी कहते हैं कि कंपनी सर्विस कैम्प के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ग्राहक किआ कार के साथ अपनी ownership journey के दौरान सुरक्षा, आराम और सुविधा का पूरा आनंद उठा सकें.
किआ का पोर्टफोलियो (Kia Ka Portfolio)
किआ इंडिया भारतीय बाजार में SUV और MPV कारों को बेचती है. कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सेल्टोस और सोनेट जैसी गाड़ियां पेश करती है, वहीं किआ कैरेंस एक किफायती MPV गाड़ी है.