दर-दर भटक रही महिला का कोई नहीं है न्याय दिलाने वाला, पुलिस प्रशासन भी है मौन
रीवा(जनक्रांति न्यूज ) अंकित मिश्रा:– ख़बर मध्य प्रदेश के सतना जिला के कोलगवां थाना क्षेत्र की है, जहां पति द्वारा पत्नी को 4 साल से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है।
पूरा मामला
आपको बता दें पत्नी- शालिनी चतुर्वेदी पति- कृष्णकांत चतुर्वेदी उम्र 27 वर्ष निवासी मारुति नगर वार्ड नंबर 10 थाना कोलगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
शालिनी चतुर्वेदी की शादी वर्ष 2019 यानी की 4 साल पहले कृष्णकांत चतुर्वेदी से हुई थी। शादी के बाद से ही शालिनी का पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। आए दिन शालिनी के साथ गाली-गलौज मारपीट करता था। शालिनी 4 साल तक चुपचाप बर्दाश्त करती रही।
पत्नी का कहना है – जब भी मैं अपनी जरूरत के लिए पति से कुछ पैसे की मांग करती थी, तभी मेरा पति गाली- गलौज करने लगता था। हर छोटी बात को लेकर मारपीट करने लगता था, हद तो तब हो गई जब पति के साथ सास ससुर भी मारपीट करने लगे।
जानकारी के मुताबिक
अभी हाल ही में दिनांक 14.11.2022 को तकरीबन सुबह 10:00 बजे एक मामूली सी बात को लेकर शालिनी के साथ उसके पति द्वारा बेरहमी से मारा गया। इतना ही नहीं पति ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। शालिनी मौका पाते ही सारी बात अपने मायके में बताई, मायके से समझौता कराने सास और साली पहुंची थी जिनकी भी पति द्वारा जमकर पिटीई कर दी गई।
पत्नी ने बताया
पत्नी शालिनी चतुर्वेदी का कहना है, मेरा पति मुझे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करता है। शादी के पहले बताया गया था सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। लेकिन शादी होते ही सारा कम छोड़कर घर में रहने लगा। और मुझे हमेशा दहेज को लेकर मारपीट करता है। अपने मायके से पैसा लेकर आने के लिए कहता है। मुझे सारी रात बंधक बनाकर पति मेरे साथ मारपीट किया। मेरे मायके से समझौता कराने मेरी मां और मेरी छोटी बहन आई थी, मेरे पति द्वारा मेरी मां और बहन के साथ भी बेरहमी से मारपीट किया है।
मैंने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अभी तक मेरे पति के खिलाफ कोई भी पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। 3 घंटे तक पति को थाना में बैठा कर रखे और उसके बाद छोड़ दिए। उसके बाद मैंने महिला थाना गई। जहां मेरी बिल्कुल भी नहीं सुनी गई। महिला थाना का कहना है। आप अपने थाना में मामला दर्ज करवाइए।
हालांकि इन सब बातों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
लेकिन अगर किसी के साथ ऐसी घटना होती है। तो पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन क्यों नहीं लेता। अगर कल को शालिनी चतुर्वेदी के साथ किसी भी प्रकार की घटना घट जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।