नमस्कार दोस्तों, आज फिर से आपका हमारे एक नए लेख में स्वागत है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में कार हर परिवार की जरूरत बन गई है. हर परिवार चाहता है कि उनके पास एक अच्छी कार हो. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी शानदार कार के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में भी फिट बैठेगी और काफी अच्छा विकल्प साबित होगी. तो चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी सभी जानकारी.
यह भी पढ़े- तनख्वाह आते ही हो जाता है खर्च, 50-30-20 फॉर्मूला बनाएगा आपकी आर्थिकी को मजबूत
अगर आप अपने परिवार के लिए एक बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें. इसमें हम आपको किफायती बजट में बेहतरीन कार खरीदने की जानकारी देंगे. साथ ही आपको इस कार की खरीद से जुड़ी सभी जानकारी भी मिल जाएगी.
अगर आपका बजट 7 लाख रुपये तक का है, तो आप इस रेंज में एक शानदार कार खरीद सकते हैं. तो चलिए आपको इस कार की कीमत और माइलेज के साथ-साथ डिजाइन और फीचर्स के बारे में भी पूरी जानकारी देते हैं.
नई मारुति सिलेरियो कार: फीचर्स
मारुति सिलेरियो अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है. 2021 में इस कार का बेहतर डिजाइन और फीचर्स वाला फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ था, जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया.
यह कार चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. VXi वेरिएंट में CNG ऑप्शन भी मिलता है. बता दें कि मारुति सिलेरियो में 998cc का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं, CNG वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और यह 57 hp की पावर और 82 Nm का टॉर्क देता है. CNG टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर है. इसके अलावा, इसका बूट स्पेस 313 लीटर का है.
- माइलेज (ARAI)
- पेट्रोल मैनुअल – 25.24 किमी/लीटर (VXi, LXi, ZXi)
- पेट्रोल मैनुअल – 24.97 किमी/लीटर (ZXi+)
- पेट्रोल AMT – 26.68 किमी/लीटर (VXi)
- AMT पेट्रोल – 26 किमी/लीटर (ZXi, ZXi+)
- सीवीएनजी – 35.6 किमी/लीटर
फीचर्स की बात करें तो सिलेरियो में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हील सपोर्ट, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. मारुति सिलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रॉन सी3 जैसी कारों से है.
नई मारुति सिलेरियो कार: फाइनेंस प्लान
अगर आप इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसके बेस मॉडल को लगभग 6 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे मात्र 54,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ भी ले सकते हैं.
ऑनलाइन फाइनेंस EMI कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपका डाउन पेमेंट 54,000 रुपये है, तो बैंक आपको 4,90,346 रुपये का लोन