घर आने की पुलिस को मिली थी सूचना गुढ़ निवासी था आरोपी
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:—पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी डा. के. एस द्विवेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लौर निरी. के.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुलिस थाना लौर द्वारा
विगत 6 माह से फरार नशीली कफ सिरफ के तस्कर राजेश्वर जायसवाल पिता खूबचंन्द्र जायसवाल उम्र 26 साल निवासी इटार थाना ग़ुढ जिला रीवा मध्य प्रदेश थाना लौर के अपराध क्रमांक 86/22 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के मामले में 90 सीसी नशीली कफ सिरप की तस्करी दौरान पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल एवं कफ सिरप फेक कर भाग जाने के बाद फरारी काटने के दौरान उसके घर आने की सूचना पर ग्राम इटार थाना गुढ़ मे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
सराहनीय भूमिका :- निरी केपी त्रिपाठी उप निरी. राजेश पाण्डेय सउनि रमेश भारती आर नरेंद्र माकोड़े आर. अखिल सिंह आर. अरुणेद्र