Kia अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लिए ढूंढ रही खरीददार, 6 महीने में बिकीं सिर्फ 28 गाड़ियां, जानिए

By
On:
Follow Us

किआ की इलेक्ट्रिक कार EV6 को ग्राहकों का इंतजार है। पिछले महीने ही इस इलेक्ट्रिक कार को महज 15 खरीदार मिले। वहीं, पिछले 6 महीनों में इसकी कुल 28 यूनिट्स ही बिक पाई हैं।

यह भी पढ़े- Oneplus को खदेड़ देंगा Samsung का धांसू बैटरी और दमदार कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत

विदेशी बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी किआ कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने हाल ही में 2.50 लाख यूनिट्स के निर्यात का आंकड़ा भी हासिल किया है। मई 2024 में किआ ने भारतीय बाजार में कुल 19,500 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें सॉनेट की 7,433 यूनिट्स शामिल हैं। इसके अलावा सेल्टोस की 6,736 यूनिट्स बिकीं। वहीं, कैरेंस की 5,316 यूनिट्स बिकीं। लेकिन, इस रेस में EV6 काफी पीछे रह गई। मई 2024 में EV6 की केवल 15 यूनिट्स ही बिक पाई। आइए डालते हैं इसकी पिछले 6 महीनों की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर (Sales Report of Last 6 Months)

महीना बिक्री संख्या
दिसंबर 2023 6
जनवरी 2024 0
फरवरी 2024 1
मार्च 2024 1
अप्रैल 2024 5
मई 2024 15

ऊपर दिए गए सेल्स चार्ट में देखा जा सकता है कि पिछले महीने मई 2024 में किआ EV6 की केवल 15 यूनिट्स ही बिक पाई। वहीं, उससे पहले वाले महीने में केवल 5 यूनिट्स बिकी थीं। फरवरी 2024 और मार्च 2024 में तो EV6 की केवल 1-1 यूनिट ही बिकी। जनवरी 2024 में तो इसकी बिक्री का आंकड़ा शून्य रहा। वहीं, 6 महीने पहले दिसंबर 2023 में भी इसकी केवल 6 यूनिट्स ही बिक पाई थीं। कुल मिलाकर, पिछले 6 महीनों में इस इलेक्ट्रिक कार की केवल 28 यूनिट्स ही बिक पाई हैं।

क्या है खास (Features)

किआ EV6 में 77.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार 528 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें दो ड्राइवट्रेन विकल्प रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दिए गए हैं। इसके सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की पावर 229ps और टॉर्क 350nm है, वहीं डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन की पावर 325ps और टॉर्क 605nm है।

यह भी पढ़े- Punch की धूम! 6 महीने में बिकी 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ में माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत

क्या है कीमत (Price)

किआ EV6 की शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment