बाइक की माइलेज कैसे बढ़ाएं, अपनाए यह आसान से टिप्स, जानिए

By
On:
Follow Us

बाइक खरीदते समय लोग उसकी पावर के साथ-साथ माइलेज पर भी जरूर ध्यान देते हैं. लेकिन ये जानना ज़रूरी है कि सही तरीके से इस्तेमाल करने पर बाइक और भी अच्छी माइलेज दे सकती है. आप अपनी राइडिंग आदतों में थोड़ा बदलाव करके अपनी बाइक की माइलेज बढ़ा सकते हैं. बाइक की माइलेज बढ़ने से हर महीने पेट्रोल खर्च पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है. आइए, जानते हैं वो आसान टिप्स जिनको अपनाकर आप अपनी बाइक की माइलेज बढ़ा सकते हैं:

यह भी पढ़े- Honda की दमदार SUV मचाएंगी ग़दर, शानदार डिजाइन के साथ इतनी हो सकती है कीमत भी

1. हवा का सही प्रेशर बनाए रखें

कार की तरह ही बाइक के टायरों में भी हवा का सही प्रेशर बनाए रखना बहुत जरूरी है. बाइक के टायरों में हवा न तो ज्यादा होनी चाहिए और न ही कम. जब टायर में हवा कम होती है तो गाड़ी सिकुड़ी हुई अवस्था में चलने लगती है, जिस कारण चलते समय ज्यादा तेल जलता है.

इसलिए अपनी बाइक की मैन्युअल बुक में बताए गए हवा के प्रेशर को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर चेक करें और आवश्यकतानुसार हवा भरवाएं.

2. नियमित सर्विस कराएं

अच्छी माइलेज के लिए बाइक की समय-समय पर सर्विस कराना भी जरूरी है. सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक इंजन ऑयल बदलता है, लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करता है और एयर फिल्टर को साफ करता है. ये सभी चीजें गाड़ी की माइलेज बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं.

इसलिए कंपनी द्वारा बताए गए समय पर या हर 3000 किलोमीटर पर बाइक की सर्विस जरूर करवाएं.

3. बाइक से अनावश्यक सामान हटाएं

अगर आपने अपनी बाइक में कोई अतिरिक्त सामान लगवा रखा है, तो इससे माइलेज कम हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे बाइक का वजन बढ़ जाता है. अगर आपने सामान लगवाने के बाद से माइलेज कम हुई है, तो कुछ सामान हटाकर देखें. इससे आपको फर्क महसूस होगा.

4. औसत रफ्तार में बाइक चलाएं

तेज रफ्तार या बहुत धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाने से आपको अच्छी माइलेज नहीं मिलेगी. बार-बार गाड़ी की रफ्तार बढ़ाना या कम करना भी माइलेज के लिए ठीक नहीं है. माइलेज के लिए हाईवे पर एक समान रफ्तार में गाड़ी चलानी चाहिए.

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी बाइक की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं और कम खर्च में ज्यादा सफर तय कर सकते हैं.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment