बाजार में मध्य-आकार वाली SUV गाड़ियों का जलवा, Mahindra Scorpio सबको पछाड़ निकली सबसे आगे, जानिए टॉप-10 मिड साइज SUV

By
On:
Follow Us

देश की मिड-साइज SUV सेगमेंट में कई मॉडल अपना दबदबा बनाए हुए हैं. इसकी 4.4 से 4.7 मीटर वाली सेगमेंट में पिछले महीने यानी मई 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा रहा. वैसे, स्कॉर्पियो पिछले कई महीनों से इस सेगमेंट में टॉप पर बना हुआ है.

यह भी पढ़े- Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की शानदार कार, दमदार फीचर्स और झन्नाटेदार फीचर्स भी है शामिल

इस सेगमेंट के टॉप-10 मॉडल्स की लिस्ट में महिंद्रा, हुंडई और टाटा की 2-2 गाड़ियां शामिल रहीं. वहीं, MG, जीप, फॉक्सवैगन और सिट्रोइन का 1-1 मॉडल इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. आइए, सबसे पहले आपको इस सेगमेंट के टॉप-10 मॉडल्स की लिस्ट दिखाते हैं.

टॉप-10 मिड साइज SUV मई 2024

रैंकमॉडलमई 2023मई 2024अंतरवृद्धि %बाजार हिस्सा %
1महिंद्रा स्कॉर्पियो13,7179,3184,39947.2154%
2महिंद्रा XUV7005,0085,245-237-4.52%19.72%
3MG Hector1,9062,800-894-31.93%7.5%
4Tata Safari1,6611,776-115-6.48%6.54%
5Tata Harrier1,6252,303-678-29.44%6.4%
6हुंडई Alcazar9442,443-1,499-61.36%3.72%
7जीप कम्पास269316-47-14.87%1.06%
8हुंडई टucson168379-211-55.67%0.66%
9फॉक्सवैगन टिगुआन102171-69-40.35%0.4%
10सिट्रोइन C5 एयरक्रॉस06-6-100%0%

बिक्री आंकड़ों पर गौर करें

  • मिड-साइज SUV (4.4 से 4.7 मीटर) सेगमेंट में मई 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 13,717 यूनिट्स बिकीं. वहीं, मई 2023 में इसकी 9,318 यूनिट्स बिकी थीं. यानी 4,399 यूनिट्स ज्यादा बिकीं और इसे 47.21% की सालाना वृद्धि हासिल हुई.
  • महिंद्रा XUV700 की मई 2024 में 5,008 यूनिट्स बिकीं. वहीं, मई 2023 में इसकी 5,245 यूनिट्स बिकी थीं. यानी 237 यूनिट्स कम बिकीं और इसे 4.52% की सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा.
  • बाकी मॉडल्स के आंकड़े भी टेबल में देखें… (आप चाहें तो टेबल को छोटा करके बाकी मॉडल्स का डाटा हटा सकते हैं)
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment