देश की पॉपुलर MPV अब CSD से कम कीमत में, जानिए इस की CSD और शोरूम प्राइस में अंतर

By
On:
Follow Us

देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 7- सीटर MPV मारुति अर्टिगा को अब आप कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से भी खरीद सकते हैं. सीएसडी से कार खरीदने पर आपको जीएसटी (GST) में भी काफी बचत होती है. उदाहरण के लिए, शोरूम पर कार की कीमत पर 28% जीएसटी लगता है, वहीं सीएसडी पर सिर्फ 14% जीएसटी ही देना होता है.

यह भी पढ़े- Exter का बोलबाला खत्म कर देंगी Maruti की दमदार कार, स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस से करेंगी राज

अगर आप मारुति अर्टिगा खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको सीएसडी का रुख जरूर करना चाहिए. आइए, आपको सीएसडी और शोरूम कीमतों में अंतर दिखाते हैं.

मारुति अर्टिगा सीएसडी और शोरूम कीमतों में अंतर

वैरिएंटशोरूम कीमतसीएसडी कीमतबचत
1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT LXI (O)₹8,69,000₹7,80,626₹88,374
1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT VXI (O)₹9,83,000₹8,84,576₹98,424
1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT ZXI (O)₹10,93,000₹9,85,380₹1,07,620
1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT ZXI Plus₹11,63,000₹10,60,383₹1,02,617

आप देख सकते हैं कि सीएसडी से खरीदने पर मारुति अर्टिगा पर आपको लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत हो सकती है.

मारुति अर्टिगा: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

अफोर्डेबल MPV मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है. आपको इसमें CNG का ऑप्शन भी मिलता है. इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है, वहीं सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है. इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

अर्टिगा में अब 7-इंच की जगह 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी है जो वॉइस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. कनेक्टेड कार फीचर्स में व्हीकल ट्रैकिंग, टो एवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन्स शामिल हैं. इसमें 360 डिग्री का सराउंड व्यू कैमरा भी मिलता है.

मारुति अर्टिगा सीएनजी का वेटिंग पीरियड

अर्टिगा की डिमांड काफी ज्यादा होने के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी तेजी से बढ़ रहा है. खासकर, अर्टिगा के सीएनजी मॉडल को खरीदने के लिए आपको काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस 7-सीटर कार पर वेटिंग पीरियड 18 हफ्ते यानी 126 दिन से भी ज्यादा हो गया है. इसके पेट्रोल MT वैरिएंट पर 6 से 8 हफ्ते, पेट्रोल AMT पर 8

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment