भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारें में Swift ने मारी बाजी, जानिए बाकि कारो की बिक्री का हाल

By
On:
Follow Us

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की हमेशा से ही डिमांड रही है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Swift, Baleno, Alto, Tata Tiago और Hyundai i20 जैसी कारें काफी लोकप्रिय हैं.

यह भी पढ़े- Creta की नैय्या डुबो देंगी धांसू फीचर्स के साथ Maruti Suzuki की दमदार कार, देखिये

मारुति सुजुकी स्विफ्ट बनी नंबर 1

अगर पिछले महीने यानी मई 2024 की बिक्री की बात करें तो Maruti Suzuki Swift ने पहली पोजिशन हासिल की है. Maruti Suzuki Swift ने इस दौरान कुल 19,339 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 11.80 प्रतिशत की वृद्धि है. जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई 2023 में Maruti Suzuki Swift ने कुल 17,346 गाड़ियों की बिक्री की थी. Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.60 लाख रुपये तक है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से इस सेगमेंट में Maruti Suzuki WagonR टॉप पर थी. आइए अब पिछले महीने की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बाकी कारों की बिक्री का हाल

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर Maruti Suzuki WagonR रही. Maruti WagonR ने सालाना 10.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 14,492 गाड़ियों की बिक्री की. वहीं, Maruti Suzuki Baleno इस बिक्री लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही. Maruti Suzuki Baleno ने इस दौरान कुल 12,842 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 31.45 प्रतिशत की गिरावट है.

Maruti Suzuki Alto बिक्री की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रही. Maruti Suzuki Alto ने इस दौरान कुल 7,675 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 18.07 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, Tata Tiago बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही. Tata Tiago ने इस दौरान कुल 5,927 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 27.12 प्रतिशत की गिरावट है.

बाकी ब्रांड्स का प्रदर्शन

Hyundai i10 बिक्री की इस लिस्ट में छठे स्थान पर रही. Hyundai i10 ने इस दौरान कुल 5,328 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 16.55 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, Hyundai i20 बिक्री की इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रही. Hyundai i20 ने इस दौरान कुल 5,169 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 15.18 प्रतिशत की गिरावट है. इसके अलावा, Toyota Glanza बिक्री की इस लिस्ट में आठवें स्थान पर रही. Toyota Glanza ने इस दौरान 4,517 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि सालाना 12.78 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, Maruti Suzuki Celerio बिक्री की इस लिस्ट में 3,314 गाड़ियां बेचकर नौवें स्थान पर रही और Maruti Suzuki S-Presso 2,227 गाड़ियां बेचकर दसवें स्थान पर रही.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment