मई 2024 में कारों के निर्यात में धूम, वर्टुस बना नंबर 1, Jimny की शानदार वापसी

By
On:
Follow Us

भारत से कारों के निर्यात के मामले में मई 2024 का महीना काफी शानदार रहा है. इस दौरान कई कार निर्माता कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ गाड़ियों ने तो कमाल कर दिया है. आइए जानते हैं पिछले महीने सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कारों के बारे में.

यह भी पढ़े- ऑटोसेक्टर को दहला देंगी Maruti Alto 800 की वापसी, मिलेंगे धांसू फीचर्स और इतनी हो सकती है कीमत भी..

नंबर 1 पर रही फॉक्सवैगन वर्टुस

सबसे पहला नाम तो फॉक्सवैगन वर्टुस का आता है. जी हां, पिछले महीने यानी मई 2024 में सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार फॉक्सवैगन वर्टुस रही. पिछले साल मई 2023 में जहां 3,099 यूनिट वर्टुस का निर्यात हुआ था, वहीं इस साल ये आंकड़ा 35.04 प्रतिशत बढ़कर 4,185 यूनिट पर पहुंच गया. बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टुस को ग्लोबल NCAP ने परिवार की सुरक्षा के लिए किए गए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है.

हुंडई और होंडा की भी दमदार मौजूदगी

दूसरे नंबर पर रही होंडा की नई SUV Elevate. इस गाड़ी ने पिछले महीने 4,051 यूनिट का निर्यात किया. अप्रैल 2024 में नौवें नंबर पर रहने वाली Elevate ने मई में शानदार प्रदर्शन किया है.

वहीं, हुंडई Verna पिछले महीने के निर्यात आंकड़ों में तीसरे स्थान पर रही. Verna ने 4,047 यूनिट का निर्यात किया. दिलचस्प बात ये है कि अप्रैल 2024 में Verna निर्यात榜 में पहले स्थान पर थी.

शानदार वापसी: Maruti Suzuki Jimny

निर्यात आंकड़ों में एक चौंकाने वाला नाम मारुति सुजुकी जिम्नी का है. पिछले साल के मुकाबले 63,980 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त के साथ जिम्नी पांचवें नंबर पर रही. पिछले महीने इस गाड़ी के कुल 63,980 यूनिट का निर्यात हुआ है.

बाकी कारों का प्रदर्शन

अन्य कारों की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx (2,993 यूनिट), Hyundai Aura (2,950 यूनिट), Nissan Sunny (2,635 यूनिट), Honda City (2,470 यूनिट) और Maruti Suzuki Dzire (2,026 यूनिट) क्रमशः छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहीं.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment