बड़े और दमदार एसयूवी इन दिनों मार्केट में काफी पसंद की जा रही हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स की दमदार कार टाटा हैरियर ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को मार्च 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा.
यह भी पढ़े- Krishi Yantr Anudan Yojana: सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर दे रही अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन
Table of Contents
अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस (Atin-Dhunik Suraksha Features Se Laes)
सुरक्षा के लिहाज से इस टाटा कार में सात एयरबैग्स और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा. ये सनरूफ ड्राइवर कैबिन से लेकर पीछे वाली सीट तक फैला होगा, जिससे बाहर का नजारा बेहतरीन दिखाई देगा.
दमदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज (Damdaar Performance Aur Lambी Range)
कंपनी टाटा हैरियर ईवी में तगड़ी पिकअप और परफॉर्मेंस के लिए 60 kWh की बैटरी सेटअप दे सकती है. ये कार एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की driving range देगी. आपको बता दें कि टाटा हैरियर एक फैमिली कार है, जिसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
लग्जरी फीचर्स से भरपूर (Luxury Features Se Bharpoor)
फिलहाल टाटा हैरियर के कुल पांच वेरिएंट – स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, फियरलेस और डार्क एडिशन मार्केट में उपलब्ध हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ईवी वर्जन को इसके टॉप दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, ईवी कार का फ्रंट लुक बदला हुआ हो सकता है. इसमें नई फ्रंट ग्रिल और बॉक्सी लुक देखने को मिलेगा. कार के आगे चार्जिंग सॉकेट होगा और इसे फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा.
टाटा हैरियर ईवी में मिल सकते हैं ये फीचर्स (Tata Harrier EV Mein Mil Sakte Hain Ye Features)
- सात एयरबैग्स और पैनोरमिक सनरूफ
- शुरुआती कीमत 20 से 25 लाख रुपये on road हो सकती है
- 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा
- 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और बॉडी कलर बंपर मिलेंगे
- इस कार को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स (Toyota Innova Crysta Ke Features)
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का बेस मॉडल 25.05 लाख रुपये ex-showroom में उपलब्ध है. वहीं, कार के टॉप मॉडल को 33.10 लाख रुपये ex-showroom में बेचा जा रहा है. 7 सीटर वाली इस कार में कंपनी दमदार पावर के लिए 2.4 लीटर का डीजल इंजन ऑफर करती है. इस कार को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. सुरक्षा के लिए कार में 7 एयरबैग्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. ABS राइडर को गाड़ी के दोनों टायर्स पर पूरा कंट्रोल देता है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में आते हैं ये फीचर्स
- कार के आगे और पीछे पार्किंग सेंसर
- पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ कार चलाना आसान
- Apple CarPlay और Android Auto से लै