मारुति सुजुकी देश की नंबर-1 कार कंपनी है. हर महीने कंपनी लाखों कारें बेचती है. हैचबैक, सेडान, एसयूवी जैसी कई गाड़ियां हमेशा बिक्री में टॉप पर रहती हैं. लेकिन, कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जिनकी बिक्री ठीक-ठाक ही चलती है. प्रीमियम 6-सीटर वाली मारुति एक्सएल6, जो कंपनी के नेक्सा शोरूम से बेची जाती है, ने पिछले महीने यानी मई में 3,241 यूनिट्स बेचीं. वहीं, दूसरी ओर इसी तरह के फीचर्स और इंजन वाली 7-सीटर कार मारुति अर्टिगा की बिक्री एक्सएल6 से काफी ज्यादा है. अर्टिगा ने पिछले महीने 13,893 यूनिट्स बेचीं.
कम कीमत और ज्यादा सीटिंग ऑप्शन की वजह से मारुति अर्टिगा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड में है. वहीं, एक्सएल6 की बात करें तो ये कार 6 सीटर लेआउट के साथ ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स के साथ आती है. इसके अलावा, एक्सएल6 की कीमत भी अर्टिगा से करीब 3 लाख रुपये ज्यादा है. इस वजह से फैमिली कार लेने का विचार करने वालों के लिए अर्टिगा पहली पसंद बन जाती है.
अगर आप भी फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं, तो आइए इन दोनों कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप अपने लिए बेहतर चुनाव कर सकें.