छोटी SUV Tata Punch का बड़ा धमाका, 6 महीने में Maruti WagonR को पछाड़ा, जानिए

By
On:
Follow Us

छोटी कारों की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा है. मगर अब हैचबैक के मुकाबले कॉम्पैक्ट SUV तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. पिछले 6 महीने की बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो टाटा पंच ने देश की नंबर-1 हैचबैक मारुति वैगनआर को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़े- 7 सीटर सेगमेंट में Hyundai की धांसू Alcazar है वेरी कम्फ़र्टेबल, कंटाप फीचर्स के साथ कीमत भी मामूली से

टाटा पंच का दबदबा, वैगनआर को टक्कर
दिसंबर 2023 से मई 2024 तक के सेल्स डेटा पर गौर करें तो सिर्फ एक महीने में वैगनआर ने पंच को बिक्री के मामले में पछाड़ा है. बाकी 5 महीनों में पंच ने रिकॉर्ड बिक्री के साथ नंबर-1 की पोजीशन हासिल की है. मार्च और अप्रैल में तो पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही. हालांकि, मई में ये पोजीशन नई मारुति स्विफ्ट ने ले ली.

टाटा पंच vs मारुति वैगनआर: पिछले 6 महीनों की बिक्री (आंकड़े इकाईयों में)
मॉडल दिसंबर 2023 जनवरी 2024 फरवरी 2024 मार्च 2024 अप्रैल 2024 मई 2024 कुल औसत बिक्री
टाटा पंच 13,787 17,978 18,438 17,547 19,158 18,949 1,05,857 17,643
मारुति वैगनआर 8,578 17,756 19,412 16,368 17,850 14,492 94,456 15,743

drive_spreadsheet
Export to Sheets
पिछले 6 महीनों में टाटा पंच की कुल बिक्री 1,05,857 यूनिट रही है, वहीं वैगनआर की कुल बिक्री 94,456 यूनिट रही. इन 6 महीनों में टाटा पंच की औसत बिक्री 17,643 यूनिट प्रति महीना रही, जबकि वैगनआर की औसत बिक्री 15,743 यूनिट प्रति महीना रही.

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टाटा पंच में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है. ये इंजन 6000 rpm पर 86 PS की पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है. टाटा पंच मैन्युअल ट्रांसमिशन में 18.97 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक में 18.82 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है.

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है. ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment