आ रहा है Apple का धमाकेदार iPhone 16, कैमरा भी होंगा शानदार, लीक हुई खासियतें, जानिए

By
On:
Follow Us

हर साल की तरह इस साल भी Apple अपने नए iPhone को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिछले साल (2023) आईफोन 15 सीरीज को बाजार में उतारने के बाद अब iPhone 16 की चर्चा जोरों पर है. यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है कि इस बार Apple अपने नए फोन में क्या खास ला रहा है.

यह भी पढ़े- Yamaha को टक्कर देंगी युवाओं की पसंदीदा TVS की कम कीमत में दमदार इंजन और धांसू फीचर्स वाली बाइक

डिजाइन में हो सकता है ये बदलाव (New Design)

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक iPhone 16 के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहले से ज्यादा स्लीक और प्रीमियम फील देने वाला ये फोन पतले बेजल्स के साथ आ सकता है. इससे स्क्रीन बड़ी और ज्यादा ब्राइट नजर आएगी. बेजल-लेस डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. साथ ही इसकी फ्रेम में नए मटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे और मजबूत बनाएगा.

कैमरे में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स (Camera)

कैमरे की बात करें तो टॉप मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा और बेस मॉडल में डुअल कैमरा मिल सकता है. लीक्स के अनुसार कैमरे की क्वालिटी पहले से भी बेहतर होगी और नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं. नाइट मोड को और बेहतर बनाया जा सकता है ताकि कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ली जा सकें. 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया जा सकता है.

नए और आकर्षक रंगों के साथ हो सकती है लॉन्च (Color Options)

iPhone 16 को कई नए और आकर्षक रंगों के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिनमें मिडनाइट ब्लू, सैंडस्टोन, शैंपेन गोल्ड शामिल हो सकते हैं.

दमदार परफॉर्मेंस के लिए ये खासियतें (Specifications)

डिजाइन और कैमरे के अलावा भी iPhone 16 में कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. A18 बायोनिक चिपसेट के इस्तेमाल से ये फोन पहले से भी ज्यादा तेज और पावरफुल होगा. बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 3,561 mAh से 4,676 mAh तक की बैटरी मिल सकती है. स्टोरेज ऑप्शन के तौर पर 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट आ सकते हैं.

लॉन्च डेट और कीमत (Launch date and pricing)

हर साल की तरह इस बार भी iPhone 16 को कंपनी सितंबर या अक्टूबर महीने में लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मॉडल और कीमत के बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment